ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे अर्से के बाद विदेशी दौरे पर निकली है, टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज पहुंची हुई है, टीम यहां पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराया, पहले आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी फिर ओबेड मैकॉय और हेडन वॉल्श की शानदार गेंदबाजी के दम पर कैरेबियाई टीम 146 रनों का बचाव करने में सफल रही, और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
West Indies beat Australia by 18 runs in the first T20I at St Lucia.Aaron Finch-led Australia lose their last six wickets for just 18 runs.Players on both teams took a knee just before the first delivery of the match. Australia was cruising to expected victory at 70 for 3 when it lost six wickets for 19 runs and was all out for 127 in 16 overs. Obed McCoy took 4/26 and Hayden Walsh added 3/23 for the West Indies.
#WIvsAUS #1stT20I #MatchHighlights